मुरैना फैक्ट्री में गैस पाइप फटने से हादसा, तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में गैस पाइपलाइन फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए;

Update: 2025-10-19 18:14 GMT

गैस पाइपलाइन विस्फोट से मुरैना में तीन मजदूर घायल, दिल्ली रेफर

  • मुरैना हादसा: फैक्ट्री में गैस पाइप फटने से तीन मजदूरों की हालत नाजुक
  • जेएमडी फैक्ट्री में गैस विस्फोट, सुरक्षा उपकरणों की कमी पर उठे सवाल
  • मुरैना में औद्योगिक हादसा, झुलसे मजदूरों का दिल्ली में इलाज जारी

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पुराने टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में गैस पाइपलाइन फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल से उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा जेएमडी ग्रीनटच फैक्ट्री में हुआ, जहां पुराने टायरों से तेल निकाला जाता है। फैक्ट्री में कार्यरत 13 कर्मचारियों में से तीन मजदूरों दुर्गेश (18), गोपी (20) और अनुपम के साथ यह दुर्घटना हुई। सभी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद और फर्रुखाबाद के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बिना घायल मजदूरों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति के कारण चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर के भाई संजय गुर्जर ने मीडिया को झुलसे कर्मचारियों का वीडियो उपलब्ध कराया।

फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक ठेकेदार के कहने पर 15-15 हजार रुपए मासिक वेतन पर काम करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए। मजदूरों ने कहा कि वे मजबूरी में जोखिम उठाकर काम करने को मजबूर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल मजदूरों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News