21 और 22 जुलाई को कांग्रेस के विधायकों का “नव संकल्प शिविर” आयोजन

मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों का कल से धार जिले के मांडू में नव संकल्प शिविर का आयोजन होगा, जिसमें वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के साथ 'मिशन 2028' (मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का वर्ष) की रणनीति बनेगी;

Update: 2025-07-20 08:17 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों का कल से धार जिले के मांडू में नव संकल्प शिविर का आयोजन होगा, जिसमें वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के साथ 'मिशन 2028' (मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का वर्ष) की रणनीति बनेगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मांडू में 21 और 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की ओर से “नव संकल्प शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ और प्रेरक वक्ता विधायकों के साथ गहन चिंतन कर अपने अनुभव साझा करेंगे।

उमंग सिंघार इसके लिए पिछले दो दिन से मांडू में रुककर लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी संबोधित करेंगे, जो विधायकों को पार्टी की रणनीति, मूल्यों और समकालीन राजनीतिक चुनौतियों पर मार्गदर्शन देंगे। शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उसके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजना पर चर्चा होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच–नई रणनीति, मिशन 2028 और राज्य की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा।

शिविर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेता और प्रेरक वक्ता संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News