मध्यप्रदेश: पुलिस आरक्षक की हत्या का आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या के आरोपी को आज दो दिन बाद तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 15:44 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या के आरोपी को आज दो दिन बाद तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीकमगढ़ और आसपास के जिलों की पुलिस सक्रिय है।
आरक्षक राजबहादुर यादव की शनिवार रात सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामले के आरोपी रवीन्द्र रजक की गिरफ्तारी के लिए अनेक स्थानों पर छापे मारे गए हैं।