मध्यप्रदेश: रासुका में बंद आरोपी अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागा

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में गिरफ्तार एक आरोपी अस्पताल से पुलिस काे चकमा देकर भाग गया;

Update: 2018-09-26 13:07 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में गिरफ्तार एक आरोपी अस्पताल से पुलिस काे चकमा देकर भाग गया। 

कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सट्टे के अवैध व्यापार के आरोप में प्रकाश राय को रासुका के तहत गिरफ्तार किया था। उसे तबियत खराब होने पर कल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह शौच का बहाना बना कर भीड़ का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने देर रात आरोपी सहित उसे भगाने में सहयोग करने वाले उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News