मध्यप्रदेश : पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाया, तीन गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने हत्या का एक मामला सुलझाते हुए इस मामले में उसकी पत्नी और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-30 12:44 GMT
नीमच । मध्यप्रदेश की नीमच जिला पुलिस ने हत्या का एक मामला सुलझाते हुए इस मामले में उसकी पत्नी और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रतनगढ़ निवासी पैंतीस वर्षीय मनोज की हत्या एक सप्ताह पहले कर दी गयी थी।
इस मामले में मनोज की पत्नी के अलावा रतनगढ़ निवासी सलमान हुसैन और शराफत नाम के आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया।
संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। मामला कथित तौर पर अवैध संबंधों से जुड़ा है।