मध्यप्रदेश: पुलिस ने डकैत गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड के बाद कुख्यात डकैत गिरोह अरविंद रावत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-16 16:42 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड के बाद कुख्यात डकैत गिरोह अरविंद रावत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय के अनुसार कल रात सिंध नदी के पास हुयी मुठभेड के बाद सुरेश गुर्जर और देवेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से राइफल, देशी रिवाल्वर और 41 कारतूस जब्त किए गए हैं। हालाकि गिरोह के तीन चार सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उन्होंने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस डकैतों को पकडने पहुंची थी लेकिन सिंध नदी के किनारे सितारा मंदिर के पास डकैतों से मुठभेड हो गयी।
संक्षिप्त मुठभेड के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उम्मीद है कि शेष आरोपी भी शीघ्र ही पकड लिए जाएंगे।