मध्यप्रदेश : आधा दर्जन मवेशियों की झुलसने की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अज्ञात कारणों से एक मकान में बने मवेशियों के बाड़े में आग लगने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 12:23 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अज्ञात कारणों से एक मकान में बने मवेशियों के बाड़े में आग लगने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई।
मुलताई पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुलताई नगर सीमा से सटे गांव सोनोली निवासी माधोराव खाड़े ने अपने मकान के पास मवेशी बांधने का एक बाड़ा बना रखा है। कल देर शाम किसान अपने मवेशियों को बाड़े में बांध कर अपने घर आ गया। रात करीब 10 बजे मवेशियों के तेज आवाज में रंभाने की आवाज सुनाई देने पर किसान ने बाड़े में जाकर देखा। बाड़े से आग की लपटें निकलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड के वहां पहुंचने तक बाड़े में बंधे छह पशुओं की मौत हो गई। आग लगने के कारण नहीं पता चल सके हैं।