मध्यप्रदेश :महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चार लोगों द्वारा एक महिला को चलते पिकअप वाहन में से अगवा करने और उसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया;

Update: 2018-07-09 12:27 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चार लोगों द्वारा एक महिला को चलते पिकअप वाहन में से अगवा करने और उसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि वीड़ित महिला (40) विधवा है और बैतूल जिला मुख्यालय पर लोगों के घरों में काम करने के बाद देर शाम अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान चार अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

कोतवाली पुलिस ने महिला के हवाले से बताया कि वह बैतूल में कुछ घरों में काम करती है। शनिवार शाम काम निपटा कर एक पिकअप वाहन में बैठ कर अपने गांव सोनाघाटी जा रही थी। इसी समय दो मोटरसाइकिलों से चार बदमाश आए और पिकअप चालक के साथ मारपीट कर उसे जबरन जंगल में ले गए।

यहां चारों ने उससे दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गए। होश आने पर वह किसी तरह बैतूल पहुंची और कल दोपहर पुलिस में शिकायत की। 
कोतवाली पुलिस ने रविवार रात मामले में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Tags:    

Similar News