मध्यप्रदेश :बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाने क्षेत्र के सोतखेड़ा गांव में जादू-टोने के शक में हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 16:40 GMT
बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाने क्षेत्र के सोतखेड़ा गांव में जादू-टोने के शक में हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर निरीक्षक मोनिका पटले ने बताया जिले के सोतखेडा गांव के निवासी मुन्नालाल ने इसी गांव के कुंदन यादव (55) साथ जादू टोने के शक में लाठी से मारपीट की थी। गंभीर रूप से घायल कुंदन को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपी युवक को कल गिरफ्तार कर लिया गया है।