मध्यप्रदेश : पुराने विवाद में युवक को जिंदा जलाया, मौत

मध्यप्रदेश के सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक को जिंदा जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी;

Update: 2019-10-26 12:14 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक को जिंदा जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कजलीवन मैदान के समीप मोहम्मद दोस्त (45) की झांसी रोड पर बेल्डिग की दुकान है। वहां पडोसी दुकानदार लतीफ और उसके भाई शकील से दुकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते कल शाम मोहम्मद दोस्त को जिंदा जला दिया गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उपचार के दौरान मोहम्मद दोस्त ने दमतोड दिया।

पुलिस ने इस मामले में लतीफ, शकील, संजू और देवी के अलावा एक अन्य को आरोप बनाया है। इनमें से पुलिस ने लतीफ, शकील और संजू को कल देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया, जबकि देवी और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News