मध्यप्रदेश : महिला की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी
By : एजेंसी
Update: 2019-01-01 12:46 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लवकुश नगर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में ललिता अहिरवार कैशियर के पद पर पदस्थ थी। वह कल शाम कम अपने कार्यालय में थी, तभी मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के वक्त कार्यालय में अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मौके पर मौजूद कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन सुराग़ हाथ नही लग सका।
पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।