मध्यप्रदेश : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लगातार भारी बारिश से निचले इलाकों के डूबने की अाशंका संबंधित अलर्ट जारी किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 15:08 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में लगातार भारी बारिश से निचले इलाकों के डूबने की अाशंका संबंधित अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के सतना, रीवा, दमोह, कटनी और सागर में लगातार भारी बारिश के चलते निचले इलाकों के डूबने की आशंका है।
विभाग ने सतना, पन्ना, सागर और दमोह में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
यहां वर्षा मान 115.6 मिलीमीटर या उससे भी अधिक रह सकता है।
विभाग के मुताबिक टीकमगढ, छतरपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया कटनी और रीवा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
यहां वर्षा मान के 64.5 मिलीमीटर या उससे ज्यादा रहने की संभावना है।