मध्यप्रदेश : भारी बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी

 मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में भारी बारिश के चलते जहां निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी, वहीं आवदा और बंजारा बांध का जल स्तर में बढा;

Update: 2018-07-20 12:37 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में भारी बारिश के चलते जहां निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी, वहीं आवदा और बंजारा बांध का जल स्तर में बढा है।

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार कल यहां 16 घंटे की बारिश में 5 इंच बरसात हुई, जिससे शहर की सीप नदी पर बना बंजारा डेम का स्तर बढ़ गया। पिछले वर्ष की कुल बरसात का आंकड़ा करीब 390 मिलीमीटर को अभी 20 जुलाई को ही इस बारिश ने छू लिया है। वही कृषि के प्रमुख बाँध आवदा माधव जलाशय में 24 फिट पानी आ चुका है, जो पिछले वर्ष सूखे के कारण मात्र पूरी बरसात में 19 फिट भरा था।

श्योपुर के ग्रामीण क्षेत्रो बड़ौदा, मानपुर, दांतरदा, सोईं, ढोढर से भी जहां अच्छी बरसात की खबर है, वही वन क्षेत्र के कराहल, गोरस, सेसईपुरा सहित कुनो अभ्यारण्य में भी अच्छी बरसात हो रही है।

Tags:    

Similar News