मध्यप्रदेश : फर्जी सूचनापत्र पर विधानसभा करेगी कार्यवाही

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने व्हाट्सएप पर कथित तौर पर विधानसभा अपर सचिव के नाम से वायरल हो रहे;

Update: 2018-07-30 11:08 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने व्हाट्सएप पर कथित तौर पर विधानसभा अपर सचिव के नाम से वायरल हो रहे एक पत्र के कूटरचित और भ्रामक होने की जानकारी देेते हुए कहा है कि इस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सचिवालय के अपर सचिव की ओर से व्हाट्सएप पर प्रचलित कतिपय विधान सभा चुनाव प्रक्रिया एवं आचार संहिता से आशयित पत्र पूर्णतः कूटरचित और भ्रामक है। विधानसभा सचिवालय द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इस सम्बंध में विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सएप पर कल एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर आचार संहिता से जुड़ी जानकारी दी गई थी।

Tags:    

Similar News