मध्यप्रदेश : दो तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चलायी गई वाहन चैकिंग अभियान के तहत दो तस्कारों पर गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-08-16 17:06 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चलायी गई वाहन चैकिंग अभियान के तहत दो तस्कारों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर शाम निवाडी थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग कार्यवाही के दौरान एक कार की तलाशी ली।

तलाशी में कार में रखी 48 किलो चांदी और 1 लाख 96 हजार रूपये नगदी जप्त किए गये।

इस मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्कर संतोष कुमार सोनी और उसका साथी दीपक कुमार रैकवार को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध रूप से चांदी को उत्तर प्रदेश के झांसी से मउरानीपुर ले जा रहे थे।
इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News