मध्यप्रदेश : दो व्यक्तियों की धारदार हथियार से हत्या
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर मोहल्ले से आज सुबह दो व्यक्तियों की लाश बरामद हुई, जिनकी धारदार हथियार से हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-09 16:51 GMT
शहड़ोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर मोहल्ले से आज सुबह दो व्यक्तियों की लाश बरामद हुई, जिनकी धारदार हथियार से हत्या की गयी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबित शहर के वार्ड नम्बर दस शान्ति नगर में सुबह एक घर के निकट से पुलिस ने दो लाशें बरामद की, जिनकी पहचान फूल सिंह (40) और मुक्कू सोनी (38) के रुप में की गयी।
दोनों व्यक्तियों की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला अवैध संबंधों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।