मध्यप्रदेश :सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत ,दो घायल

मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में क्लिंकर (चिमनी) की सफाई के दौरान हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी;

Update: 2018-11-30 12:18 GMT

सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में क्लिंकर (चिमनी) की सफाई के दौरान हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भरौली गांव स्थित इस सीमेंट फैक्ट्री में कल शाम क्लिंकर की सफाई के लिए मजदूर भाड़ा बांध रखे थे, जो सफाई के दौरान टूट गया और मजदूर नीचे गिर गए।

दुर्घटना में प्रभु दयाल और विधायक नाम के दो मजदूरों की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।

दोनों घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में कुछ और मजदूरों को भी मामूली चोटें आई हैं।

दोनों मृतक मजदूर तिघरा गांव के निवासी बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News