मध्यप्रदेश : कंटेनर के कुचलने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक कंटेनर ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-08 14:52 GMT
मुरैना ।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक कंटेनर ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइंस पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतिराम कुशवाह, दिनेश कुशवाह और अजमेर कुशवाह कल देर शाम ग्राम देवरी से मुरैना की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान देवरी के पास ही तीनों को कंटेनर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद से कंटेनर चालक फरार है।