मध्यप्रदेश :नदी में नहाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया, जिसकी अब तक तलाश की जा रही;

Update: 2018-06-27 12:27 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक नदी में नहाने गया एक किशोर डूब गया, जिसकी अब तक तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरण नदी के हडहा घाट में ग्राम मोहतरा के निवासी रिषि चौबे (13) जो अपने हम उम्र के बच्चों के साथ कल स्नान करने को गया था।

इसी दौरान नहाते -नहाते रिषि गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसका अब तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय तैराकों और होमगार्ड के बचाव दल की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News