मध्यप्रदेश :बाघ के हमले में तेंदूपत्ता श्रमिक की मौत

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने और लकड़ी लेने गए एक आदिवासी श्रमिक की बाघ के हमले में मौत हो गई

Update: 2018-05-25 16:02 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने और लकड़ी लेने गए एक आदिवासी श्रमिक की बाघ के हमले में मौत हो गई है।

उत्तर वन मंडल के डीएफओ नरेश सिंह यादव ने बताया कि कल बेटूलाल आदिवासी (40) निवासी ग्राम मनकी जंगल लकड़ी लेने गया था। वहां पीछे से आये एक बाघ ने बेटूलाल की गर्दन पर हमला कर उसे जमीन में पटक दिया। बेटूलाल के साथ रहे गोपाल आदिवासी और छोटेलाल आदिवासी के शोर मचाने पर हमलावर बाघ मौके से भाग खड़ा हुआ।
गंभीर रूप से घायल बेटूलाल आदिवासी को लेकर उसके साथी जब वापस गांव मनकी जाने लगे, तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। बाघ के हमले में श्रमिक की मौत के बाद से गांव में दहशत और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
 

Tags:    

Similar News