मध्यप्रदेश : छात्र ने की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर एक प्रतिष्ठित स्कूल के सोलह वर्षीय छात्र द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या के सनसनीखेज मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने गहन जांच शुरू कर दी है;

Update: 2017-09-03 20:33 GMT

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर एक प्रतिष्ठित स्कूल के सोलह वर्षीय छात्र द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या के सनसनीखेज मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने गहन जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर आत्महत्या के इस प्रकरण को बहुचर्चित ब्लू व्हेल गेम से जुडा हुआ मामला बताने के बाद पुलिस प्रशासन और बारीकी से जांच कर रहा है। मृत छात्र की पहचान सात्विक पांडे के रूप में हुयी है।

प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि सात्विक ने यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर कल रात ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।  उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।

पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं छात्र के माता पिता से बात की है और उन्होंने बच्चे द्वारा मोबाइल फोन पर गेम खेलने की बात से इंकार किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि लेकिन सोशल मीडिया पर यह प्रकरण ब्लू व्हेल से जुडा हुआ बताने के बाद उन्होंने छात्र के मोबाइल फोन नंबर के आधार पर साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच कराने का निर्णय लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र यहां के फुटेरा वार्ड का निवासी था और नव जागृति स्कूल में पढता था। प्रारंभिक पड़ताल में यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।

Tags:    

Similar News