मध्यप्रदेश : एसडीएम के वाहन चालक ने जहर खाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक अनुविभागीय अधिकारी के वाहन चालक ने जहर खाकर आत्महत्या
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 15:45 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक अनुविभागीय अधिकारी के वाहन चालक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
गोहद थाना पुलिस ने बताया कि गोहद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) डीके शर्मा के वाहन चालक चतुर्भुज बाथम (50) ने कल दोपहर अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
चालक के मुंह से झाग आने पर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
यहां हालत सीरियस देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान कल रात चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि चालक ने घरेलू परेशानी के चलते यह कदम उठाया। गोहद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।