मध्यप्रदेश : डीआईजी पर चलती ट्रेन में रेलवे अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ का लगा आरोप

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) पर चलती ट्रेन में एक रेलवे अधिकारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप;

Update: 2019-07-15 15:56 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) पर चलती ट्रेन में एक रेलवे अधिकारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

महिला की शिकायत पर शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी डीआईजी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। डीआईजी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

जीआरपी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन से प्राप्त सूचना के मुताबित सीनियर डिविजनल स्तर के एक रेलवे अधिकारी की पत्नी अपनी छह साल की बेटी के साथ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही थी। 

महिला का एसी वन कोच में रिजर्वेशन था। महिला के सामने वाली सीट पर जबलपुर आरपीएफ में पदस्थ डीआईजी विजय खातरकर यात्रा कर रहे थे। 

आरोप है कि यात्रा के समय आज सुबह डीआईजी ने नरसिंहपुर-श्रीधाम के बीच महिला के साथ अश्लील हरकत की, जिसका महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। 

उन्होंने कहा कि ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला ने डीआईजी के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी ने आरपीएफ डीआईजी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News