मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने किया बायपास रोड़ का शिलान्यास
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने दतिया के सेवढ़ा से झांसी रोड़ तक तेरह करोड छप्पन लाख रुपए लागत की बायपास रोड़ का शिलान्यास किया;
दतिया। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने दतिया के सेवढ़ा से झांसी रोड़ तक तेरह करोड छप्पन लाख रुपए लागत की बायपास रोड़ का शिलान्यास किया।
आज मैंने दतिया जिले में 13 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले कलापुरम हाइवे -सेवढ़ा चुंगी बायपास रोड का भूमि पूजन किया। मित्रो, यह रोड, दतिया के विस्तार के साथ ही दतिया नगर से छोटी-छोटी बस्तियों को जोड़ेगा। इससे गरीब तबके के लोगों की बस्तियों को रोजगार मिलने में आसानी होगी।
अब सभी का बन गया है मन,दतिया बनेगा नंबर वन pic.twitter.com/aO8RTrijpk
डॉ मिश्र ने कल यहां इस बायपास रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सेवढ़ा रोड़ का झांसी, भाण्ड़ेर जाने वाला ट्राफिक शहर में प्रवेश किए बिना सीधे बायपास मार्ग से गुजर जाएगा। इस प्रकार शहर पर यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास समान रूप से ध्यान दे रही है। जहां एक ओर संबल योजना में प्रदेश की आधी से अधिक श्रमिक आबादी का पंजीयन हुआ है, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी भावांतर भुगतान योजना, सूखा राहत, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना आदि द्वारा अधिकाधिक लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वृक्षारोपण कर शहर को हरा-भरा बनाना का प्रयास करें। इस अवसर पर उन्होंने पांच युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी दिये।