मध्य प्रदेश: शौचालय निर्माण संबंधी घोटाले की पुलिस जांच शुरू

सीहोर जिले के सोहनखेडा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण से संबंधित लगभग पंद्रह लाख रूपयों के घोटाले के मामले में बिलकिसगंज थाने में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच आरंभ कर दी गयी है;

Update: 2017-11-23 11:13 GMT

सीहोर। सीहोर जिले के सोहनखेडा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण से संबंधित लगभग पंद्रह लाख रूपयों के घोटाले के मामले में बिलकिसगंज थाने में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच आरंभ कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पंचायत सचिव जगदीश मीना और तत्कालीन सरपंच रीना वर्मा के खिलाफ धोखाधडी संबंधित मामला दर्ज बुधवार को दर्ज किया गया।

आरोप है कि दो किश्तों में जारी की गयी लगभग पंद्रह लाख रूपयों के उपयोग में अनियमितताएं की गयीं। इस प्रकरण की विभागीय जांच के बाद मामला पुलिस को सौंपा गया है।
 

Tags:    

Similar News