मध्यप्रदेश : पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र में मदाक तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 17:28 GMT
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बेलबाग थाना क्षेत्र में मदाक तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबीर की सूचना पर यहां के दंगल ग्राऊंड के पास स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में कल खडे खटीक मोहल्ला निवासी बाबा सोनकर (27) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी जेब की तलाशी लेने पर उसके पास से 12.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई।जप्त की गई स्मैक की अनुमानित कीमत एक लाख आंकी गई है।पुलिस ने इस मामलें में आरोपी से पूछताछ कर रही है।