मध्यप्रदेश : बस के पेड़ से टकराने से एक महिला की मौत, 5 घायल
मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के गवासेन के पास आज सुबह एक यात्री बस के पेड़ से टकरा कर पलट जाने से एक महिला यात्री की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-22 14:27 GMT
बैतूल । मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के गवासेन के पास आज सुबह एक यात्री बस के पेड़ से टकरा कर पलट जाने से एक महिला यात्री की मौत हो गई और 5 अन्य यात्री घायल हो गये।
चिचोली थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरावती से इंदौर जा रही यात्री बस गवासेन के पास सुबह चार बजे एक पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें आठनेर की निवासी एक महिला रूपाली डांगे की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये है। सभी घायलों का उपचार हरदा जिले के टिमरनी के अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में से सुनील डांगे, योगेश डांगे और प्रियंका धोटे आठनेर के निवासी है, जबकि कृष्णा मकोडे और अजाब राव इंदौर के निवासी है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।