मध्यप्रदेश: दो कारों से एक क्विंटल गांजा बरामद
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया थाना क्षेत्र में दो कारों से लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 14:05 GMT
डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया थाना क्षेत्र में दो कारों से लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेयन ने बताया कि अमरकण्टक के पास कबीर चौरा से कल दोनों कारों का पीछा किया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश जा रहे इन दोनों वाहनों को रोका गया और तलाशी में लगभग एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया।
इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों कारों को गाँजा सहित जब्त कर लिया है।