मध्यप्रदेश: पंचायत कार्यालय के परिसर में अधिकारी पर हमला
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में पंचायत में पदस्थ एक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी पर आज एक महिला ने हमला कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-12 13:12 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में पंचायत में पदस्थ एक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी पर आज एक महिला ने हमला कर दिया।
महिला अपने पति एवं पूर्व पंचायत सचिव के साथ वहां पहुंची थी। पुलिस ने हमला करने वाली महिला, उसके पति तथा पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी के के शर्मा ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि आज जब वह कार्यालय पहुंचे तो जिला पंचायत परिसर में प्रीति जाटव , उसका पति विनोद जाटव तथा पंचायत सचिव लोकेंद्र वशिष्ठ वहां आ गए और उनसे अभद्रता करते हुए उन पर हमला कर दिया।