मध्यप्रदेश :रिश्वत मामले में अधिकारी को 4 साल की सजा सुनाई
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की एक अदालत ने रिश्वत के मामले में दोषी पाए गए एक अधिकारी को चार वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-15 13:02 GMT
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की एक अदालत ने रिश्वत के मामले में दोषी पाए गए एक अधिकारी को चार वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश अशोक शर्मा ने बेनीबारी आई टी आई के ट्रेनिंग अधिकारी रीतेश सिंह को घूस लेते पकडे जाने पर कल चार वर्ष की सजा से दंडित किया।
अभियोजन के अनुसार आई टी आई के छात्र प्रकाश सेन की उपस्थिति शार्ट पड़ रही थी, जिसे पूरा करने के लिए रीतेश सिंह ने पांच हजार की घूस की मांगी थी। सौदा साढ़े तीन हजार रुपए में तय होने के बाद 24 जून 2016 को लोकायुक्त रीवा ने रीतेश सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया था।