मध्यप्रदेश : रायसेन जिले में शराब जब्त, दो गिरफ्तार
72 पेटी शराब जब्त की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-04 12:25 GMT
रायसेन, मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम की गयी कार्रवाई में 72 पेटी शराब जब्त की गयी है। इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए बतायी गयी है। गोरखी गांव में एक सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के दौरान पड़ोसी सागर जिला निवासी रामपाल राजपूत और उपेंद्र पटेरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल भी मिली है। तीन आरोपी भागने में सफल रहे।