मध्यप्रदेश: नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम डोभा में एक नवविवाहित महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 13:03 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम डोभा में एक नवविवाहित महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात राम समिता (19) ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से राम समिता अपने मायके में रह रही थी। कल शाम उसके सभी घरवाले किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे, वह घर पर
अकेली थी, तभी उसने फांसी लगा ली। जब घर वाले शादी से लौट कर आए तो वह फांसी पर झूलती मिली। पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।