मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने एक बिल्डर के परिसरों पर मारे छापे

आयकर विभाग ने आज सुबह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में एक बिल्डर के परिसरों पर छापे मारे;

Update: 2018-05-16 12:59 GMT

भोपाल। आयकर विभाग ने आज सुबह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में एक बिल्डर के परिसरों पर छापे मारे।
आयकर सूत्रों ने बताया कि एक बिल्डर और उससे जुड़े करीब 30 लोगों पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर छापे मारे गए। आयकर विभाग की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम के अधिकारी सुबह से दस्तावेज खंगालने में जुटे हैं।

बिल्डर का राजधानी भोपाल में एक बड़ा मॉल है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और देश के कई अन्य शहरों में कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर के प्रभु नगर स्थित एक व्यापारी को भी कारवाई की ज़द में लिया गया है, जिसके तार बिल्डर से जुड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Tags:    

Similar News