मध्यप्रदेश : कार से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद
मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज सुबह एक कार से अवैध देशी शराब की 65 पेटियां बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 16:10 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने आज सुबह एक कार से अवैध देशी शराब की 65 पेटियां बरामद की हैं।
शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
नूराबाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद की जा रही जांच के दौरान आज सुबह एक कार से अवैध देशी शराब की 65 पेटी बरामद की गईं। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को शराब लाए जाने के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि शराब ग्वालियर से मुरैना की ओर लाई जा रही थी। पुलिस ने कार का पीछा करते हुए उसे गांव जडरुआ के पास पकड़ लिया।