मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने लिया मामलों में संज्ञान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक झोलाछाप डाक्टर के गलत इलाज के कारण हुई एक मौत के मामले समेत तीन अन्य मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जबाव तलब किया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक झोलाछाप डाक्टर के गलत इलाज के कारण हुई एक मौत के मामले समेत तीन अन्य मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जबाव तलब किया है।
आयोग द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने ग्वालियर की घास मण्डी में झोलाछाप डाॅक्टर महेश शर्मा के गलत इलाज के कारण 16 वर्षीय विक्की की मौत हो जाने के मामले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग ने पन्ना के अहिरगुंवा गांव में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो जाने के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जबाव तलब किया है।
इसी प्रकार भोपाल के ईदगाहिल्स, ऐशबाग, अशोकागार्डन निवासी नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामलों में पुलिस उप महानिरीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।
वहीं इन्दौर शहर से दस किमी दूर दस हजार की आबादी वाले गांव हरसोला में जनवरी, 2017 से अब तक ग्यारह लोगों की कैंसर की बीमारी से मृत्यु हो जाने के मामले में कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है।