मध्यप्रदेश : आदतन महिला अपराधी जिलाबदर

मध्यप्रदेश के सिवनी जिला कलेक्टर गोपालचंद डाड ने जिले की एक आदतन महिला अपराधी को जिलाबदर कर दिया;

Update: 2018-06-03 16:25 GMT

सिवनी।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिला कलेक्टर गोपालचंद डाड ने जिले की एक आदतन महिला अपराधी को जिलाबदर कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर आदतन अपराधी लता कुल्हाड़े को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया।

यह वर्ष 2006 से यह अपराध जगत से जुड़ गई थी, तभी से इसके विरूद्व जुआ, सट्टा अधिनियम के प्रकरणों में गिरफ्तार होकर अपराध सिद्ध पाये जाने चालान न्यायालय में प्रस्तुत किये गये।

लता के विरूद्व 2016 से अब तक सट्टा एक्ट के कुल 65 प्रकरण कायम किये गये है।

Tags:    

Similar News