मध्यप्रदेश : हत्या लूट के पांच फरार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना में राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी)ने रेलवे कॉलोनी की झाड़ियों छुपे हत्या और लूट के पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में राजकीय रेल पुलिस(जीआरपी)ने रेलवे कॉलोनी की झाड़ियों छुपे हत्या और लूट के पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी के मुताबित नागौद थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले तथा कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट के चार मामलों में फरार पांच आरोपियों उमाधर सिंह, आलोक सोनी, कृष्ण मिश्रा, विनीत बागरी एवं राहुल बागरी को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर का एक देशी कट्टा और चार कारतूस भी जब्त किए है।