मध्यप्रदेश : किसान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-15 14:34 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन का आरोप है कि किसान कर्ज में डूबा हुआ था, हालांकि प्रशासन जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कर रहा है।
कोलारस पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम सिसई में कल देर शाम एक किसान दिलीप रावत (41) ने जहर खा लिया।
उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के भाई रामसिंह ने बताया कि दिलीप कर्ज में डूबा हुआ था, इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बयानों और जांच के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।