मध्यप्रदेश : करंट लगने से ढाबा कर्मी की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक ढाबे पर कार्यरत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-02 12:56 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक ढाबे पर कार्यरत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुलताई तहसील के प्रभात पट्टन के समीप एक ढाबे पर कार्यरत संदीप उईके (21) की करंट लगने से कल शाम उसकी मौत हो गई। बताया गया कि छिंदवाड़ा जिले के चोरडोंगरी निवासी संदीप जब फ्रीजर साफ कर रहा था। तभी यह घटना घटित हुई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।