मध्यप्रदेश :मासूम को जल दाग देने गए पिता की भी डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अपनी मासूम पुत्री का जल दाग देने गये एक पिता की भी चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई;

Update: 2018-08-30 11:23 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अपनी मासूम पुत्री का जल दाग देने गये एक पिता की भी चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई।

सराय छोला थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रतनसिंह का पुरा निवासी राजू परमार (26) की दो साल की बेटी की मौत हो गई थी। कल वह अपनी बच्ची के अंतिम संस्कार से जुड़ी रस्में पूरी करने के लिए उसके शव को लेकर चंबल नदी में उतरा।
इसी दौरान राजू परमार का भी पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर नदी में बह गया। 

सराय छोला थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही गोताखोरों की मदद से शव को चंबल नदी से बाहर निकालवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।

Tags:    

Similar News