मध्यप्रदेश: युवक की ट्रक की टक्कर से मौत

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में निबोंला थाना अंतर्गत अंतरप्रांतीय इच्छापुर-इंदौर राज्य राजमार्ग पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक घायल हो गया है;

Update: 2017-07-16 12:57 GMT

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में निबोंला थाना अंतर्गत अंतरप्रांतीय इच्छापुर-इंदौर राज्य राजमार्ग पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर झांझर फाटे के समीप कल देर रात्रि मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार मुख्तयार खाॅ (33) मौत हो गई।

घायल नूर मोहम्मद (35) का शासकीय जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र के औरंगााबाद जिले के सिल्लोड़ तहसील के ग्राम झिझकर के चार युवक दो मोटरसाइकल पर मध्यप्रदेश के खंड़वा जिले के पंधाना के लिए निकले थे।

मुख्तयार खाॅ अपने मित्रों के साथ बहन से मिलने पंधाना आ रहा था। चारों खेतीहर मजदूर है। आगे जा रही बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को पीछे अन्य बाइक पर आ रहे युवकों ने रोकने का प्रयास भी किया, परंतु अंधेरे के चलते चालक ट्रक ले भाग गया।

Tags:    

Similar News