मध्यप्रदेश : लू चलने से यातायात प्रभावित हुआ

 मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज लू चलने से यातायात प्रभावित हुआ और शहर की सड़कें सूनसान रही;

Update: 2018-04-30 14:50 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज लू चलने से यातायात प्रभावित हुआ और शहर की सड़कें सूनसान रही।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार यहाँ का अधिकतम तापमान 44 डिग्री पार कर गया है। तेज लू चलने से दोपहर 12:00 बजे बाद सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो गये हैं। शहर के सारे मुख्य मार्ग सुनसान रहे। चिकित्सकों ने लोगों को लू से बचाव करने और पूरा शरीर ढ़क कर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। उन्होंने सभी लोगों को ठंडा पानी और तरल पदार्थ लेते रहने की भी सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में पानी की कमी के साथ ही भीषण गर्मी पडने से जीवन कष्टप्रद हो गया है। लोग गर्मी में पानी के लिए दूर दूर तक जा रहे हैं। पानी के टैंकर भी निजी जल विक्रेताओं द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहें हैं।

Tags:    

Similar News