मध्यप्रदेश : महिला की हत्या के मामले में पति के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के भिंड देहात थाना क्षेत्र के जामपुरा गांव में आठ माह पहले एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी।

Update: 2019-05-30 13:40 GMT

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड देहात थाना क्षेत्र के जामपुरा गांव में आठ माह पहले एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में देहात थाना पुलिस ने जामपुरा गांव में रामप्रकाश बघेल नाम के व्यक्ति के खेत में एक महिला का शव जमीन में दबा हुआ मिला था। महिला की पहचान सबिता यादव के रूप में हुयी थी। मामले की जांच के बाद कल पुलिस ने मृृत महिला के पति आशीष यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि आशीष के किसी अन्य महिला के साथ संबंधों के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News