मध्यप्रदेश : खनन निरोधक दस्ते पर हमला, 25 शस्त्र लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने एक गांव में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए दस्ते पर हमला करने वालों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं;

Update: 2017-05-23 12:07 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने एक गांव में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए दस्ते पर हमला करने वालों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि लहार के मटियावली गांव के 25 शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित किया है। निलंबन के दौरान लाइसेंसधारी हथियार और एम्युनेशन पुलिस थानों में दर्ज कराएंगे। हाल में मटियावली में खनिज विभाग की टीम पर हुए हमले को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जो शस्त्रधारी अपने हथियार थाने में जमा नहीं करायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक पूरा मटियावली गांव रेत के अवैध खनन में संलिप्त रहता है। ऐसे में जब टीम कार्रवाई करने के लिए जाती है तो ग्रामीण इन्हीं लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायरिंग कर टीम को डराते धमकाते हैं। मटियावली गांव में अब तक तीन बार खनिज और पुलिस टीम पर हमला हो चुका है।

कलेक्टर ने इन्हीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए ये कार्रवाई की है। क्षेत्र में सिंध नदी से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करने वालों ने 24 नवंबर 2015 को खनिज और पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।

तब पुलिस ने खनिज निरीक्षक राजीव कदम की शिकायत पर 20-25 लोगों पर केस दर्ज किया था। इसके बाद 9 नवंबर 2016 को खनिज टीम पर हमला हुआ, जिस पर पुलिस ने खनिज निरीक्षक संदेश पिपलौदिया की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हाल ही में 17 मई को भी खनिज निरीक्षक की शिकायत पर 6 नामजद और 6 अज्ञात सहित 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News