मध्यप्रदेश: अनूप मिश्रा ने किसानों से धरना खत्म करने की अपील की
मध्यप्रदेश के श्योपुर-मुरैना भारतीय जनता पार्टी सांसद अनूप मिश्रा ने अपनी मांग के समर्थन में 10 दिन से धरने पर बैठे किसानों से धरना खत्म करने की अपील की;
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर-मुरैना भारतीय जनता पार्टी सांसद अनूप मिश्रा ने अपनी मांग के समर्थन में 10 दिन से धरने पर बैठे किसानों से धरना खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि ये मांग केंद्र और राजस्थान के हस्तक्षेप से पूरी होगी।
श्याेपुर जिले के करीब 35 गांवों के किसान पिछले 10 दिन से जिला मुख्यालय पर चंबल नदी से एक नहर निकालने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सांसद कल उनका धरना तुड़वाने वहां पहुंचे थे।
किसानों से चर्चा करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यह मांग राजस्थान और केंद्र के हस्तक्षेप के बाद ही पूरी होगी इसलिए पहले धरने को समाप्त कर इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करनी आवश्यक है।
इसी दौरान सांसद मिश्रा ने किसानों से तल्ख लहजे में यह तक कह डाला कि जब अन्ना हजारे के धरने से देश में लोकपाल नहीं बना तो तुम्हारे धरने से नहर कैसे निकलेगी।