मध्यप्रदेश : मंत्री शाह के बाद अब उपमुख्यमंत्री देवड़ा के सेना पर दिए बयान को लेकर उपजा विवाद
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर उपजा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की ओर से आए एक दूसरे बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर उपजा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की ओर से आए एक दूसरे बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पहलगाम हमले और उसके परिणामस्वरूप हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के संदर्भ में बात कर रहे हैं।
वीडियो में देवड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''पूरा देश, देश की वो सेना और देश के सैनिक उनके चरणोें में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाइए।''
इसके पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में बेहद विवादास्पद बयान देकर देश भर में चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस बयान के बाद से कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। हालांकि ये मामला न्यायालय में जाने के चलते सरकार मंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई के पहले न्यायालय के फैसले का इंतजार करने का हवाला दे रही है।