मध्यप्रदेश: बाघिन की हत्या के आरोप में 4 संदेही गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी वन परिक्षेत्र के दामीझोला बीट में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज चार संदेहियों को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2018-01-14 15:58 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी वन परिक्षेत्र के दामीझोला बीट में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज चार संदेहियों को गिरफ्तार किया गया है।

वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के सभागीय प्रबंधक जे. एस. भार्गव ने बताया कि ग्राम दामीझोला बीट में कल एक बाघिन का शव जंगल में पडा मिला।

इस मामले में वन विभाग ने 4 संदेही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। बाघिन का शव सड़ता हुआ पड़ा है जिसके चारों पंजे पूर्व से ही काटे जा चुके है, तथा जबड़ा भी घटना स्थल पर नही मिला है। शव चार से पांच दिन पुराना बताया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विकास निगम ने डाॅग स्काॅट भी बुलाया गया तथा विभागीय तौर पर बाघिन की मौत को लेकर विवेचना प्रांरभ कर दी गई है।

विभाग द्वारा संदेह के आधार पर ग्राम मोहबर्रा विकासखंड केवलारी के निवासी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

 

Tags:    

Similar News