मध्यप्रदेश: कार के पेड़ से टकराने से 2 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज तड़के एक कार पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 12:57 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज तड़के एक कार पेड़ से टकराने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
बाजना पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कचारी गांव के पास ये हादसा हुआ। गांव के कई लोग विवाह संबंधित एक रस्म के लिए उत्तरप्रदेश के ललितपुर जाकर वहां से लौट रहे थे।
इसी दौरान उनका वाहन गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड से टकरा गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों और घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।