मध्यप्रदेश: सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 पर केसला सुखतवा के पास हुए इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हैं।;

Update: 2018-01-06 12:04 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 पर केसला सुखतवा के पास हुए इस हादसे में करीब 22 लोग घायल हैं।

केसला पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह एक पिकअप वाहन सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने इटारसी पहुंच कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। घायलों को सुखतवा शासकीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इटारसी लाया गया।

Tags:    

Similar News