मध्यप्रदेश :कान्ह नाले में दूषित रसायन उड़ेलने मामले में एक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र से बह रहे कान्ह नाले में दूषित रसायन से भरा टेंकर उड़ेलने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र से बह रहे कान्ह नाले में दूषित रसायन से भरा टेंकर उड़ेलने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने बताया की गत 3 अक्टूबर को भागीरथपुरा के कान्ह नदी से परिवर्तित हो चुके नाले के किनारे रह रहे रहवासियो ने शिकायत की थी कि नाले से धुआँ निकल रहा है। इससे रहवासियों की आँखों में जलन हो रही है।
पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारियो ने नाले के पानी का सेम्पल लिया था। सेम्पल की प्राथमिक जांच में ही स्पष्ट हो गया था की पानी में किसी ने दूषित रसायन उड़ेला है। जिस पर इंदौर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
इसी क्रम में क्षिप्रा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रकाश (40) निवासी ग्राम लोंदिया जिला शाजापुर को टेंकर के साथ हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर प्रकाश ने उक्त अपराध कबूल करते हुये पुलिस को बताया की नागदा के एक गोदाम से वह टेंकर भर कर लाया था। आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिनकी संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।